गूगल भारत में 10 अरब डॉलर करेगी निवेश, डिजिटल भारत पर होगा जोर

Share This Post!

नई दिल्ली। दुनिया की दिग्गज प्रोद्योगिकी कंपनी गूगल भारत में 10 अरब डॉलर (75,000 करोड़) की राशि निवेश करेगी। यह राशि भारत में अगले 5 से 7 सालों में निवेश किया जाएगा। गूगल और उसकी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचई ने इस बात की घोषणा सोमवार को किया।

फंड का ऐलान करने के बाद गूगल फॉर इंडिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिचई ने कहा कि निवेश से जुड़ा यह फैसला भारत और वहां की डिजिटल इकोनॉमी के भविष्य में कंपनी के विश्वास को दिखता है। इस निवेश में भारत के डिजिटलीकरण से जुड़े चार प्रमुख बिन्दुओं पर ध्यान दिया जाएगा। ये चार अहम बिन्दु इस प्रकार हैंः

  1. हर भारतीय को उसकी अपनी भाषा में जानकारी उपलब्ध कराना।

  2. भारत की अपनी जरूरतों के हिसाब से नए प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज विकसित करना।

  3. बिजनेसेज को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के हिसाब से सशक्त बनाना

  4. हेल्थकेयर, एजुकेशन और कृषि जैसे क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल

गूगल सीईओ सुंदर पिचई ने गूगल फॉर इंडिया डिडिटाइजेशन फंड का ऐलान करते हुए कहा कि गूगल भारत में अगले पांच से सात साल में 10 अरब डॉलर का निवेश करेगी। पिचई ने कहा कि कंपनी इस फंड का इस्तेमाल इक्टिवी इंवेस्टमेंट से साथ-साथ इकोसिस्टम इंवेस्टमेंट के जरिए पार्टनरशिप और ऑपरेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   First App to Show your talent and Be Rated: Skill Icon

Share This Post!