Raksha Bandhan Date and Time 2023: रक्षाबंधन कब मनाया जाएगा? जानिए शुभ मुहूर्त और सही तिथि

Share This Post!

Raksha Bandhan Date and Time 2023: रक्षाबंधन कब मनाया जाएगा? साल 2023 में रक्षाबंधन का त्योहार को लेकर लोगों के अंदर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। लोग इस असमंजस की स्थिति में है कि रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा या फिर 31 अगस्त को? आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन का त्योहार कब मनाया जाएगा?

Raksha Bandhan Date and Time: रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त और सही तिथि

रक्षाबंधन का त्यौहार 31 अगस्त को मनाया जाएगा। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त इस दिन सुबह 7:05 तक है। इसलिए सभी बहनों को सुबह 7:05 के पहले ही राखी बांध देना शुभ फलदायक होगा। इसके बाद पूर्णिमा तिथि का लोप हो जाएगा। अमृत काल का शुभ मुहूर्त सुबह 5:42 से 7:30 तक का है। इस दिन सुबह के समय सुकर्मा योग रहेगा।

यह भी पढ़ें -   Sapne me Doodh Dekhna - सपने में दिखता है दूध तो समझ लीजिए आपके साथ होने वाला है यह?

इन मुहूर्त में बांध सकते हैं राखी

  • अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12.14 से लेकर 01.04 तक
  • अमृत काल मुहूर्त – सुबह 11.27 से 12.51 तक
  • विजय मुहूर्त – दोपहर 02.44 से लेकर 3.34 तक
  • सायाह्न संध्या मुहूर्त – शाम 6 बजकर 54 मिनट से रात के 8.03 बजे तक

Raksha Bandhan Date: रक्षाबंधन को लेकर असमंजस करें दूर

परंपरा के अनुसार, रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। इस साल पूर्णिमा की तिथि 30 अगस्त से सुबह 10:58 पर प्रारंभ हो रहा है और 31 अगस्त को सुबह 7:00 बज कर 14 मिनट पर समाप्त होगी।

पूर्णिमा का संपूर्ण काल 30 अगस्त को दिन के बाद शुरू होकर रात में रहेगा। 30 अगस्त को व्रत की पूर्णिमा होगी और 31 अगस्त को स्नान दान की पूर्णिमा रहेगी। लेकिन 30 अगस्त को दिन में लगने वाला पूर्णिमा शुभ नहीं माना जा रहा है। इस दौरान भद्राकाल रहेगा।

यह भी पढ़ें -   बिस्तर पर छिपकली गिरने से क्या होता है? जानें शुभ-अशुभ फल

भद्राकाल के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करने को लेकर मना किया जाता है। 30 अगस्त को भद्राकाल सुबह पूर्णिमा तिथि के आरंभ होने के साथ 10:58 से शुरू हो जाएगा और रात्रि के 9:01 तक रहेगा।

भद्रा सूर्य देव की पुत्री और शनिदेव की बहन मानी जाती है। जब भद्रा का निवास पृथ्वी पर रहता है तब पृथ्वी पर कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। इस बार भद्रा का निवास पृथ्वी पर ही है। ऐसे में 30 अगस्त को सुबह 10:58 से लेकर रात के 9:01 तक राखी नहीं बांधी जाएगी।

यह भी पढ़ें -   गुरुवार को बाल कटवाना, पोछा लगाना जैसे इन कामों से हो जाएंगे कंगाल, आज ही बंद कर दें

विद्वानों के अनुसार, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात के 9:01 से लेकर अगले दिन सुबह 7:14 तक है। यानी आप 30 अगस्त को रात के 9:01 से लेकर 31 अगस्त को सुबह 7:14 तक राखी बांध सकते हैं।

वहीं कुछ विद्वानों का मानना है कि रात के दौरान शुभ कार्य करना अच्छा नहीं होता है। इसलिए कई लोग अगले दिन ही रक्षाबंधन मनाएंगे। देश में कोई भी जगह उदया तिथि के अनुसार ही त्योहार मनाया जाता है। इसलिए रक्षाबंधन का त्यौहार 31 अगस्त को मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें…


Share This Post!