भारत विकास परिषद का 31वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन राष्ट्रीय विकास की दिशा में अहम कदम

Share This Post!

राष्ट्र निर्माण की दिशा में “स्वस्थ समर्थ संस्कारित भारत” की परिकल्पना को साकार करते हुए भारत विकास परिषद् जो पिछले 62 वर्षों से समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, अपना 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 28 एवं 29 दिसंबर को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा, पंजाब में आयोजित करने जा रहा है।

इस भव्य आयोजन में परिषद् के देशभर से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। अधिवेशन में परिषद् के 10 क्षेत्रों के पिछले दो वर्षों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होगी। यह अधिवेशन परिषद् के कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा प्रदान करेगा और उन्हें संगठन की कार्यशैली को गहराई से समझने का अवसर देगा।

यह भी पढ़ें -   वाराणसी में संस्कृति संसद का हुआ आयोजन, देश दुनिया के बौद्धिक हुए सम्मिलित
भारत विकास परिषद का 31वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन
भारत विकास परिषद का 31वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन

राष्ट्रीय अधिवेशन में शीर्ष नेतृत्व द्वारा पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता, स्वदेशी अभियान, महिला सशक्तिकरण और कुटुंब प्रबोधन जैसे विषयों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। इन विषयों को परिषद् की वर्तमान कार्यशैली में शामिल करने के लिए विस्तृत चर्चा होगी।

इस कड़ी में दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायमूर्ति, उच्चतम न्यायालय, श्री आदर्श कुमार गोयल ने बताया कि परिषद् संस्कार और सेवा कार्यों में संलग्न है। उन्होंने कहा कि आज समाज और परिवार में संस्कारों की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है। गरीबी उन्मूलन, वंचितों को आत्मनिर्भर बनाना, पारिवारिक तनाव कम करना और बच्चों में अनुशासन व देशभक्ति जैसे गुणों का विकास करना महिलाओं के योगदान से संभव हो सकता है।

यह भी पढ़ें -   गिलगिट बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान के कदम को भारत ने जोरदार विरोध, क्या है मामला
भारत विकास परिषद का 31वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन
भारत विकास परिषद का 31वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन

राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सुरेश जैन ने अधिवेशन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन सामाजिक समरसता बढ़ाने, निर्धनों तक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने, शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने और मलिन बस्तियों में महिलाओं को एनीमिया व कुपोषण से बचाने जैसे विषयों पर केंद्रित होगा। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय इस अधिवेशन में साढ़े तीन हजार से अधिक लोग शामिल होंगे और जो विचार सामने आएंगे उन्हें देशभर में लागू किया जाएगा।

मीडिया प्रकल्प के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन श्री विपिन गुप्ता ने कहा कि मीडिया ने हमेशा परिषद् के समाज परिवर्तन के प्रयासों को जनता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि अधिवेशनों में भी मीडिया का सहयोग महत्वपूर्ण रहा है।

यह भी पढ़ें -   स्पूतनिक वी वैक्सीन जुलाई से देश में ही बनेगा, वैक्सीनेशन होगी तेज
भारत विकास परिषद का 31वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन
भारत विकास परिषद का 31वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री प्रेम शंकर सिंह ने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे जालंधर में होने वाले इस अधिवेशन में शामिल हों। उन्होंने अधिवेशन के मीडिया सेंटर और वहां की रहने-ठहरने की व्यवस्थाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

धन्यवाद🙏
प्रेम शंकर सिंह
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
भारत विकास परिषद
मो० 9811180930


Share This Post!