Sabih Khan Net Worth: जानिए कितनी है एप्पल के COO सबीह खान की संपत्ति

Key Points:

  • अनुमानित नेट वर्थ लगभग 2.2 मिलियन USD
  • Apple में 30 साल तक दिया अपना योगदान
  • कई उपलब्धियों के बाद COO पद मिला

Key Points:

  • अनुमानित नेट वर्थ लगभग 2.2 मिलियन USD
  • Apple में 30 साल तक दिया अपना योगदान
  • कई उपलब्धियों के बाद COO पद मिला

Sabih Khan Net Worth: सबीह खान को एप्पल कंपनी का नया COO Officer बनाया गया है। उनकी नियुक्ति से ज्यादा उनकी Net Worth को लेकर चर्चा हो रही है। हालांकि सबीह खान ने कभी भी अपनी संपत्ति का ब्योरा कहीं पर भी शेयर नहीं किया है। लेकिन जानकारों की माने तो साल 2025 के अनुसार Sabih Khan की Net Worth अनुमानित रूप से 400 से 800 करोड़ रुपए के बीच हो सकती है।

सबीह खान तीस साल से Apple में काम कर रहे हैं और अब जुलाई 2025 में कंपनी के नए COO (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) बने हैं। इस पद पर पहुंचने वाले वे पहले भारतीय मूल के व्यक्ति हैं। कुछ रिपोर्ट्स में उनकी संपत्ति लगभग 2.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर बताई गई है। इसमें उनका वेतन, स्टॉक ग्रांट और बोनस शामिल है। यह आंकड़ा Jeff Williams जैसे शीर्ष अधिकारियों के तुलना में बहुत कम है, जिनकी कुल संपत्ति स्टॉक्स की वजह से लगभग 80 मिलियन डॉलर है।

Observer ने अप्रैल 2024 में ऐसा दावा किया है कि Apple के एक सीनियर एक्जीक्यूटिव जिसमें संभवतः सबीह खान भी शामिल है, की कुल संपत्ति 2.2 बिलियन डॉलर है। लेकिन यह जानकारी पूरी तरह से वेरिफाइड नहीं है। वेतन और स्टॉक पैकेज मिलाकर इतनी बड़ी संपत्ति की संभावना बहुत कम है, इसलिए यह आंकड़ा संदिग्ध है।

यह भी पढ़ें- Elon Musk Biography: एलन मस्क की जीवनी

Sabih Khan Biography: Short Info

सबीह खान का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद में हुआ। इसके बाद परिवार सिंगापुर गया और फिर वे अमेरिका में बस गए। सबीह खान ने Tufts University और RPI से शिक्षा प्राप्त की। शिक्षा खत्म करके उन्हें पहले GE Plastics में काम करने का मौका मिला फिर 1995 में Apple जॉइन किया। उन्होंने Apple की सप्लाई चेन को स्मार्ट और पर्यावरण के अनुकूल बनाने में भूमिका निभाई।

Latest Posts

Elon Musk Biography

Elon Musk Biography: एलन मस्क की जीवनी

Elon Musk Biography: एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को प्रिटोरिया, दक्षिण अफ्रीका में…

May 23, 2024
Central Radio Electronic Merchant Association

CREMA और AIEA ने Make in India के तहत देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया

पीटीआई: इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड से जुड़े लोगों के मुताबिक ‘Make in India’ के आगमन से भारतीय…

Aug 6, 2023
आकव जिम रिलॉन्च

दिल्ली के करनाल रोड पर आकव जिम नए रूप में हुआ लॉन्च, संग्राम चौघले बने ब्रांड ऐम्बैसडर

दिल्ली में करनाल रोड पर खामपुर में सड़क किनारे आकव जिम equipment एक नए रूप…

Oct 9, 2021

COVID‑19 संकट के दौरान प्रोडक्शन को सुचारु रखा और 2019 में Senior VP of Operations के पद पर पहुंचे। ऐपल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) सबीह खान अब Apple Company में टिम कुक के बाद दूसरे सबसे सीनियर अधिकारी होंगे। हालांकि ऐपल ने अभी उनकी सैलरी के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी सैलरी जेफ विलियम्स के आसपास ही हो सकती है। बता दें कि जेफ विलियम्स की बेस सैलरी 1 मिलियन डॉलर (करीब 8 करोड़ रुपए) थी। इसमें बोनस और बाकी फायदे जोड़कर यह रकम 23 मिलियन डॉलर यानी 191 करोड़ रुपये सालाना होती थी।

कितना कमाते हैं ऐपल के मालिक टिम कुक

ऐपल के सीईओ टिम कुक की कमाई में हाल ही में जबरदस्त उछाल देखा गया है। विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 में उनकी कुल आय बढ़कर लगभग 74.6 मिलियन डॉलर (लगभग ₹643 करोड़) पहुंच गई। इस हिसाब से वह हर महीने औसतन ₹54 करोड़ से अधिक कमा रहे हैं। 2023 में उनकी आय 3.2 मिलियन डॉलर (करीब ₹544 करोड़) थी। एक साल में टिम कुक की आय में लगभग ₹100 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है।

टिम कुक की आमदनी का मुख्य स्रोत उनका एप्पल में शेयरहोल्डिंग और स्टॉक ऑप्शन है। जैसे-जैसे कंपनी का मुनाफा और बाजार मूल्य बढ़ता है, वैसे-वैसे उनकी कमाई में भी बढ़ोतरी होती है। फोर्ब्स की मार्च 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, टिम कुक की कुल संपत्ति अब 2.4 बिलियन डॉलर यानी लगभग ₹20,000 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है।

Join WhatsAppJoinJoin TelegramJoin