सोने की कीमत में जोरदार उछाल, जानें चांदी का क्या है हाल?

सोने की कीमत

Business News – सोने की कीमत का 5 फरवरी 2021 का वायदा भाव गुरुवार को 203 रुपए की बढ़त के साथ 50,683 रुपए प्रति ग्राम पर बंद हुआ। बीते हफ्ते सोने 28 सितंबर को एमसीएक्स पर दिसंबर महीने का सोने की कीमत का वायदा भाव 49,539 रुपए प्रति 10 ग्राम भाव पर खुला था। जबकि पिछले सत्र में यही सोना 49,650 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। इस तरह से सोने के दाम में बीते सप्ताह 920 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

चांदी में बीते हफ्ते 2,118 रुपए की बढ़ोत्तरी

दूसरी तरफ चांदी दामों में भी उछाल देखने को मिला। चांदी की कीमत का दिसंबर महीने का वायदा भाव बीते सप्ताह एमसीएक्स पर 1,226 रुपए के भारी उछाल के साथ बंद हुआ था। बीते सप्ताह चांदी का वायदा भाव 61,145 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार , 28 सितंबर को चांदी का भाव एमसीएक्स पर 58,513 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुला था और 59,027 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। इस सप्ताह चांदी की कीमत में बीते सप्ताह 2,118 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है।

Latest Posts

Sabih Khan Net Worth

Sabih Khan Net Worth: जानिए कितनी है एप्पल के COO सबीह खान की संपत्ति

Sabih Khan Net Worth: सबीह खान को एप्पल कंपनी का नया COO Officer बनाया गया…

Jul 14, 2025
Elon Musk Biography

Elon Musk Biography: एलन मस्क की जीवनी

Elon Musk Biography: एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को प्रिटोरिया, दक्षिण अफ्रीका में…

May 23, 2024
Central Radio Electronic Merchant Association

CREMA और AIEA ने Make in India के तहत देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया

पीटीआई: इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड से जुड़े लोगों के मुताबिक ‘Make in India’ के आगमन से भारतीय…

Aug 6, 2023

JoinJoinJoinJoin