सोने की कीमत में जोरदार उछाल, जानें चांदी का क्या है हाल?

Share This Post!

Business News – सोने की कीमत का 5 फरवरी 2021 का वायदा भाव गुरुवार को 203 रुपए की बढ़त के साथ 50,683 रुपए प्रति ग्राम पर बंद हुआ। बीते हफ्ते सोने 28 सितंबर को एमसीएक्स पर दिसंबर महीने का सोने की कीमत का वायदा भाव 49,539 रुपए प्रति 10 ग्राम भाव पर खुला था। जबकि पिछले सत्र में यही सोना 49,650 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। इस तरह से सोने के दाम में बीते सप्ताह 920 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें -   First App to Show your talent and Be Rated: Skill Icon

चांदी में बीते हफ्ते 2,118 रुपए की बढ़ोत्तरी

दूसरी तरफ चांदी दामों में भी उछाल देखने को मिला। चांदी की कीमत का दिसंबर महीने का वायदा भाव बीते सप्ताह एमसीएक्स पर 1,226 रुपए के भारी उछाल के साथ बंद हुआ था। बीते सप्ताह चांदी का वायदा भाव 61,145 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार , 28 सितंबर को चांदी का भाव एमसीएक्स पर 58,513 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुला था और 59,027 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। इस सप्ताह चांदी की कीमत में बीते सप्ताह 2,118 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें -   भारत विकास परिषद का 31वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन राष्ट्रीय विकास की दिशा में अहम कदम

Share This Post!