रात में उल्लू की आवाज सुनाई देती है तो मिलते ये 3 दुर्लभ संकेत
रात में उल्लू की आवाज सुनाई देने का क्या मतलब होता है? कई बार ऐसा होता है कि हमलोगों को रात में उल्लू दिखाई देता है और उल्लू की आवाज भी सुनाई देती है। वैसे तो रात में उल्लू को देखना बहुत ही दुर्लभ होता है और उसमें भी रात मे उल्लू की आवाज सुनना बहुत ही दुर्लभ है।उल्लू की आवाज को अशुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि रात में उल्लू के रोने की आवाज सुनाई देना किसी गंभीर संकट की सूचना देता है। यदि उल्लू की आवाज रात को प्रथम पहर द्वितीय पर और चतुर्थ प्रहर में सुनाई दे तो यह इस बात का संकेत होता है कि व्यक्ति की इच्छा जल्द ही पूरी होने वाली है।चतुर्थ प्रहर में उल्लू की आवाज सुनाई देने से व्यक्ति को धन लाभ और व्यापार में लाभ तथा राज दरबार इत्यादि में भी लाभ प्राप्त होता है। ऐसी मान्यता है कि एक ही दिशा से यदि उल्लू की आवाज बार-बार सुनाई दे रहा है तो यह अच्छा नहीं माना जाता है। इस प्रकार से...