सपने में काली बिल्ली दिखे तो समझ जाइए कि आपसे साथ होने वाली है यह घटना
Swapna Shastra: सपने में काली बिल्ली देखना कई प्रकार के संकेत देते हैं। सपने में जो भी चीज देखते हैं उसके पीछे महत्वपूर्ण संकेत छिपा होता है। सपने के शुभ और अशुभ दोनों संकेत होते हैं। सपना अक्सर हमलोग सुबह के समय देखते हैं। सपनों का मतलब सपना देखने की स्थिति और समय पर निर्भर करता है।स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि सपने में बिल्ली दिखाई दे तो उसका फल शुभ होगा या अशुभ, यह इस बात पर निर्भर करता है कि बिल्ली किस रंग की दिखाई दी है। यदि किसी व्यक्ति को सपने में काली बिल्ली दिखाई देती है तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है। आइए जानते हैं कि सपने में काली बिल्ली देखने का क्या मतलब होता है?यदि आपको स्वप्न में काली बिल्ली दिखाई देती है तो यह इस बात का संकेत होता है कि आपको आने वाले समय में धनलाभ हो सकता है। वहीं यदि कोई काली बिल्ली आपके ऊपर हमला करते हुए दिखाई देती है तो यह सपना किसी अनहोनी होने...