रविवार को बाल और नाखून कटवाना चाहिए या नहीं? जानिए वजह
रविवार को बाल और नाखून काटना चाहिए या नहीं। इस बात को लेकर कई लोग कन्फ्यूजन में रहते हैं। आजकल ज्यादातर लोग रविवार को सैलून अपने बाल कटवाने के लिए जाते हैं। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में रविवार को ही लोगों को छुट्टी मिलती है इसलिए लोग रविवार को ही बाल कटवाने सैलून में जाते हैं। लेकिन रविवार को बाल और नाखून कटवाना चाहिए या नहीं, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।रविवार को बाल और नाखून कटवाना चाहिए या नहीं?रविवार को बाल और नाखून कटवाना अच्छा नहीं माना जाता है। इस दिन बाल कटवाने से धन, बुद्धि और कर्म का नाश होता है। रविवार का दिन भगवान सूर्य का दिन माना जाता है। यदि अधिक जरूरी ना हो तो रविवार को बाल और नाखून ना कटवाएं।इसके अलावा शनिवार को भी बाल और नाखून कटवाना शुभ नहीं माना जाता है। शनिवार को बाल और नाखून कटवाने से अकाल मृत्यु की आशंका बढ़ती है और धन की हानि होती है। इसके अला...