आह्वाहन फाउंडेशन ने सलारपुर में सरस्वती पूजा का आयोजन किया

Share This Post!

आह्वाहन फाउंडेशन ने सलारपुर नोएडा में बसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया। फाउंडेशन की तरफ से बड़ी ही धूम-धाम से बसंत पंचमी की उत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में रेशपल अवाना जी विनायक भट्ट जी रहे।

आह्वाहन फाउंडेशन के नॉर्थ हेड नितेश कुमार जी ने प्रसाद के रूप में न्यूट्रीएंट्स किट्स लगभग ३०० बचों को दिया। नितेश कुमार जी निरंतन गौतम बुध जिले में स्कूलों में घूम-घूम कर नेशनल न्यूट्रीएंट्स किट्स को बटवा रहे हैं। अब तक 15000 पैकेट्स पूरे जिले में बांटा जा चुका है।

यह भी पढ़ें -   "भारत का विचार: परम्परा और आधुनिक की सनातनता" विषय पर राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आज होगा आयोजन

उनके अलावा इस कार्य में विनायक भट्ट जयवीर चौधरी जी, विकास चौहान जी, अनूप पांडेय जी, पूनम महाजन जी साथ रहते हैं। हम आशा करते हैं कि ऐसे ही कार्य करते रहें और जरूरतमंद लोगों की सेवा करते रहे। उनके फाउंडर ब्रज किशोर प्रधान जी के मार्गदर्शन से इनका कार्य निरंतन चलता रहता है।


Share This Post!