Elon Musk Biography: एलन मस्क की जीवनी
Elon Musk Biography: एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को प्रिटोरिया, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। उनके पिता एरोल मस्क एक इंजीनियर थे और उनकी मां, माये मस्क एक मॉडल और आहार विशेषज्ञ थीं। एलन के बचपन में ही उनके माता-पिता का तलाक हो गया और वे अपने पिता के साथ रहने लगे।शिक्षा और शुरुआती जीवनएलन मस्क ने बचपन में ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीख ली थी और 12 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला वीडियो गेम "ब्लास्टर" बनाया और उसे बेच दिया। एलन ने प्रिटोरिया बॉयज़ हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर 17 साल की उम्र में कनाडा चले गए। वहां उन्होंने क्वीन्स यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की और फिर पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय में स्थानांतरित हो गए, जहां से उन्होंने भौतिकी और अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।व्यक्तिगत जीवनएलन मस्क के सात बच्चे हैं। उनकी पहली पत्नी जस्टिन मस्क से उनके प...