सपने में काला कुत्ता देखना देता है ऐसा संकेत, क्या आपको भी दिखा है काला कुत्ता?
Sapne me Black Dog Dekhna: सपने में काला कुत्ता को देखना (Sapne me Kala Kutta Dekhna) कई बार आपके लिए डरावना होता है। काले कुत्ते को देखकर कई लोग ऐसे भी डर जाते हैं। काला कुत्ता को भैरव महाराज का प्रतीक माना जाता है। इसके अलावा काले कुत्ते को शनिदेव का प्रतीक भी माना जाता है और यह शनिदेव को भी अत्यंत प्रिय होता है। इसी प्रकार काला कौवा भी शनिदेव का प्रतीक माना जाता है। काला कौवा को रोटी खिलाने से भी शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है।सपने में काला कुत्ता देखना - Sapne me Kala Kutta Dekhnaजब कोई व्यक्ति सपने में काला कुत्ता देखता है तो यह एक अशुभ संकेत माना जाता है। कुत्ता यदि प्रसन्न मुद्रा में नहीं दिखाई दिया है तो यह सपना आपके लिए अशुभ होता है। ऐसा माना जाता है कि यदि स्वप्न में काले कुत्ते दिखाई देते हैं तो यह भविष्य में आपके जीवन में असफलताओं के आने का संकेत देता है। ऐसा सपना आने ...