हिंदी पत्रकारिता दिवस पर महात्मा गांधी केंद्रीय विवि में ई-संगोष्ठी आयोजित
बिहार डेस्क, मोतिहारी। देश के जानेमाने पत्रकार और प्रसार भारती भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष जगदीश उपासने ने कहा है कि यह समय राष्ट्र के नवनिर्माण की पत्रकारिता का है, भारतीय मूल्यबोधों के जागरण का है। कोरोना जैसी त्रासदी के समय देश की छवि को मीडिया के जरिए जिस तरह से प्रभावित करने की कोशिश की गई है वह खुद पत्रकारों के लिए और समाज के लिए भी विचारणीय है। वे हिंदी पत्रकारिता दिवस पर महात्मा गांधी पत्रकारिता विवि की ओर से महामारी कालीन पत्रकारिताः चरित्र और चुनौतियां विषय पर आयोजित राष्ट्रीय ई संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।जगदीश उपासने ने कहा कि पत्रकारिता में समाज को बदलने की ताकत है। चाहे स्वतंत्रता आंदोलन हो या आपातकाल या ऐसा कोई अन्य अवसर, मीडिया ने तमाम परिस्थियों में अपना दायित्व समझा। भारतीय मूल्यबोधों की स्थापना में मीडिया की बड़ी भूमिका रही है लेकिन कोरोना जैसी त्रासदी में पश्चिमी मीडिय...