पाकिस्तान ने भारत के जम्मू-कश्मीर को बताया अपना हिस्सा, भारत ने दिया जवाब

Share This Post!

नई दिल्ली। पाकिस्तान दिन प्रतिदिन कुछ न कुछ ओछी हरकतें करता रहता है। सीमापार से आतंकवाद को बढ़ावा देना तो उसका पेशेवर काम है लेकिन अब पाकिस्तान ने दो कदम आगे बढ़ते हुए भारत के समूचे जम्मू-कश्मीर हिस्से को पाकिस्तान का बताया है। पाकिस्तान सरकार ने कहा कि उनके इस नए नक्शे को पूरे देश और सभी पार्टियों का समर्थन हासिल है।

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार द्वारा तैयार नए नक्शे को अब पूरे देश में लागू किया जाएगा और इसे बच्चों पढ़ाया भी जाएगा। इधर भारत सरकार ने पाकिस्तान की इस हरकत को बचकाना करार देते हुए इसे बेहूदगी भरा कदम बताया है। भारत सरकार ने कहा है कि इस तरह की हरकतों का न तो कोई कानूनी आधार होता है और न ही अंतरराष्ट्रीय मान्यता।

यह भी पढ़ें -   कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान ने मानी भारत की बात, दिया नया ऑफर

भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Foreign Ministry) ने कहा कि इस तरह के कदम पाक समर्थित सीमापार आतंकवाद (Terrorist) को लेकर उसका असली चेहरा उजागर करते हैं। पाकिस्तान की तरफ से जारी किए नक्शे में जम्मू-कश्मीर को अवैध रूप से भारत के कब्जे में बताया गया है।

बता दें कि पाकिस्तान का यह बचकाना हरकत ठीक 5 अगस्त के एक दिन पहले उठाया गया है। भारत सरकार ने अपने जम्मू-कश्मीर इलाके से 5 अगस्त के ठीक एक साल पहले धारा 370 हटाया था। 5 अगस्त 2020 को इसकी बरसी थी। पाकिस्तान की इमरान सरकार ने नए नक्शे को जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार के 5 अगस्त के फैसले के खिलाफ बताया है।

यह भी पढ़ें -   इजरायल के साथ संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन का हुआ ऐतिहासिक शांति समझौता

दूसरी तरफ नेपाल अपने नए राजनीतिक नक्शे को जल्द ही संयुक्त राष्ट्र और गूगल के भेजने की तैयारी में है। नेपाल ने भारतीय इलाकों लिपूलेख, कालापानी जैसे सीमावर्ती इलाकों पर अपना दावा किया था। चीन ने भी अपने मुंहबोले दोस्त की तरफ से बोलते हुए कहा कि यह इलाका विवादित है। चीन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को इस मुद्दे को मिलकर बातचीत के जरिए हल करना चाहिए।


Share This Post!