गिलगिट बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान के कदम को भारत ने जोरदार विरोध, क्या है मामला
नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के हिस्से में किभी भी प्रकार के बदलाव का विरोध किया। भारत सरकार की ओर से स्पष्ट संदेश देते हुए कहा गया है कि गिलगिट बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है और पाकिस्तान को इसे तुरंत खाली करना चाहिए। बता दें कि पाकिस्तान ने भारतीय क्षेत्र गिलगिट बाल्टिस्तान को जबरन कब्जा कर रखा है। अब वह उसे अस्थाई प्रांत का दर्जा देने जा रहा है।भारत ने पाकिस्तान के इस प्रयास को 'क्षेत्र पर 'अवैध' कब्जे को छिपाना' बताया है। विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा पाकिस्तान के इस प्रयास पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि इस्लामाबाद के 'अवैध और जबरन कब्जे वाले' भारतीय क्षेत्र के एक हिस्से में बदलाव लाने के पाकिस्तान के किसी भी प्रयास को भारत 'दृढ़ता से खारिज' करता है।गौरतलब है कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने गिलगित का...