CREMA और AIEA ने Make in India के तहत देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया
पीटीआई: इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड से जुड़े लोगों के मुताबिक 'Make in India' के आगमन से भारतीय इलेक्ट्रॉनिक व्यापार के स्तर में वृद्धि हुई है। यह स्कीम न केवल देश के अर्थव्यवस्था को सुधार रही है, बल्कि लोगों को रोजगार का मौका भी प्रदान कर रही है और अन्य देशों के साथ व्यापार के लिए भारत का नाम बढ़ा रही है।इलेक्ट्रॉनिक व्यापार और संबंधित उद्योगों के संघों जैसे Central Radio Electronic Merchant Association और All India Electronic Association ने इस क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई है और इन एसोसिएशनों के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक व्यापार को बढ़ावा दिया गया है। सन् 1956 में स्थापित हुई Central Radio Electronic Merchant Association और सन् 1936 में स्थापित हुई All India Electronic Association दोनों ही भारतीय इलेक्ट्रॉनिक व्यापार के संबंधित उद्योगों में सेवा करने वाले संगठन हैं।ये संगठन हिंदुस्तान और दिल...