औरंगाबाद में मिले 8 नए कोरोना मरीज, कुल मरीजों की संख्या हुई 34

पटना। बिहार के औरंगाबाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 34 हो गई है। जिले में पिछले 24 घंटों में 8 नए कोरोना मरीज मिले हैं। औरंगाबाद जिले में जो 8 नए मरीज मिले हैं वो दाउदनगर, गोह और हसपुरा प्रखंड के हैं।

औरंगाबाद में कोरोना की बढ़ती संख्या चिंताजनक है। जिला प्रशासन की ओर से जानकारी देते हुए कहा गया कि मध्यरात्री में आई रिपोर्ट में जिले में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजे मिले हैं। 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज में दाउदनगर के 3, गोह के 4 और हसपुरा के 1 मरीज हैं।

14 मरीज हुए अबतक ठीक

यह भी पढ़ें -   'टीवी न्यूज पैकेजिंग एंड स्क्रिप्टिंग' विषय पर राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का हुआ आयोजन

औरंगाबाद जिले में इससे पहले मरीजों की संख्या 26 थी। एक दिन में आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में खौफ का माहौल है। हालांकि जिले में अबतक 14 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 20 है।